November 16, 2017

वादा! हां वादा! जब तक अम्बर पर तारे हों (द बर्निंग ट्रेन -1980) Wada! Han Wada! Jab taka mbar par tare hon (The Burning Train – 1980)

वादा!        हां वादा!
जब तक अम्बर पर तारे हों और धरती पर फूल खिलें
इसी जगह और इसी तरह हम दो मतवाले रोज़ मिलें
करो वादा     हां जी! वादा

देखो अब बिछड़े न मिल के निगाह
      कहा है तो हम सदा करेंगे निबाह
तपी-तपी धुली-धुली सांसें हैं गवाह
      जिएं चाहे मरें अब घटेगी न चाह
जब तक नदियों में पानी हो और पेड़ों के हाथ हिलें
      इसी जगह और इसी तरह हम दो मतवाले रोज़ मिलें

देखो कल ढूंढे नहीं हमको ये राह
      जुदा हो के जीना हो तो जीना है ग़ुनाह
मिली रही सदा यूं ही बांहों की पनाह
      घटेगा न कभी मेरा प्यार है अथाह
फूल बिछे हों इस रस्ते में या कांटों से पांव छिलें
     इसी जगह और इसी तरह हम दो मतवाले रोज़ मिलें

[Composer :  R.D.Burman,  Singer : Asha Bhonsle, Producer: B.R.Chopra, Director : Ravi Chopra, Actor : Dharmendra, Hema Malini]

पहली नज़र में हमने तो अपना दिल दे दिया था तुमको ( द बर्निंग ट्रेन -1980) Pehli nazar men hamne to apna dil de diya tha tumko (The Burning Train – 1980)

पहली नज़र में हमने तो अपना
दिल दे दिया था तुमको
पर तुमने देर लगाई
रुक-रुक के बात बढ़ाई
वैसे तो हमने मिलते ही तुमसे
अपना लिया था तुमको
पर जान के बात छुपाई
ना कहके कदर बढ़ाई

देखा तुम्हें तो हमने सबसे नज़र उठा ली
खोने की चीज़ खो ली,
पाने की चीज़ पा ली
सीधे न सहीघूम के सही मिल तो गये हैं

हमने तुम्हारी खातिरक्या-क्या किए बहाने
आसान नहीं मोहब्बत अब तो ये बात माने
छोड़ा नहीं दमजैसे भी हो हम मिल तो गए हैं

लिखा था आस्मां परयूँ ही ये खेल होना
पहले नज़र उलझनाफिर दिल का मेल होना
छोड़ो ये गिलेजैसे भी मिलेमिल तो गये हैं

[Composer :  R.D.Burman,  Singer : Md. Rafi, Asha Bhonsle, Kishore Kumar, Usha Mangeshkar;  Producer: B.R.Chopra, Director : Ravi Chopra, Actor : Dharmendra, Hema Malini, Vinod Khanna, Parveen Bobby] 

मेरी नज़र है तुझ पे, तेरी नज़र है मुझ पे ( द बर्निंग ट्रेन -1980) Meri nazar hai tujh pe, teri nazar hai mujh pe (The Burning Train – 1980)

मेरी नज़र है तुझ पेतेरी नज़र है मुझ पे
इसीलिए रहते हैं दोनों खोए हुए
तेरे बिना जियरा माने ना
लगी अगन है ये कैसी हायजाने ना !

तेरे लिए कलियां मैं चुनती रहूं 
आशाओं की मालाएं बुनती रहूं
जागे में भी सपनों में खोई रहूं
सोते में भी आहट सी सुनती रहूं
ओ साजना! बालमा! मुझे क्या हो गया, जानू ना! 

मेरे बिना अब तू भी रह न सके
तेरे बिना अब मैं भी रह न सकूं  
हायमगर तू भी ये कह न सके
हाय! मगर मैं भी ये कह न सकूं 
जानेमन!  दफ़अतन दिल को ये क्या हुआजानूं ना ! 

[Composer :  R.D.Burman,  Singer : Asha Bhonsle, Producer: B.R.Chopra, Director : Ravi Chopra, Actor : Dharmendra, Hema Malini, Vinod Khanna, Praveen Bobby, ]

साहिर लुधियानवी के गीतों पर बात करते हुए सुनील भट्ट : निशस्त नई दिल्ली - मार्च 2017